सपने में पानी देखे दे तो क्या होता है।
हम सब जानते हैं कि सपने में कोई संकेत मिलना भविष्य के प्रति किसी घटना का सूचक है। इस विषय पर अलग अलग लोगों के विभिन्न मत हैं। परन्तु हमारे कुछ प्रयोगकर्ता इस बात की गहराई में जाना चाहते हैं। इसलिए हमारी ये रिसर्च आपके काम की हो सकती है।
सपने में पानी दिखा तो कैसा दिखा। साफ़ पानी दिखने का अलग मतलब है और गन्दा पानी दिखने का अलग मतलब होता है। इसके अतिरिक्त मिटटी के रंग का पानी दिखने से कुछ अलग ही होता है और पानी अगर बर्फ के रूप में दिखाई दे तो उसके मायने अलग हैं। इन सभी बिंदुओं को जोड़कर देखा जाए तो हम बात पानी की कर रहे हैं जो कि पांच तत्वों में से एक है।
सपने में गन्दा पानी दिखाई दे तो
सावधान हो जाएँ। आपके पितृ देवता आपसे रुष्ट हैं और वे आपसे कोई मांग कर रहे हैं। जब तक आपको यह स्पष्ट न हो कि क्या ऐसा कर्त्तव्य आपकी और से रह गया है जो की देय है तब तक कोई फैसला न लें। अनुभवी विद्वान से संपर्क करें क्योंकि यह अत्यंत गंभीर विषय है।
सपने में साफ पानी दिखाई दे तो समझ लें कि जल्द ही आपके पास पैसा आने वाला है। रुका पैसा मिलने का योग बन रहा है या फिर आपको कोई ऐसा काम मिलने वाला है जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।
0 Comments