यदि आपकी शादी में विलंब हो रहा है और शीघ्र अति शीघ्र आप शादी करना चाहते हैं तो हमारे पास कुछ उपाय हैं जिनसे आपको फायदा हो सकता है शादी में देर होने के कई कारण हो सकते हैं कुंडली में इन कारणों का पता लगाकर आसानी से इसका उपाय कर सकते हैं
सबसे पहले यह देखें कि किस ग्रह की वजह से या किसी योग की वजह से आपकी शादी में विलंब हो रहा है यदि आप ज्योतिषी के पास भी जाएं तो ज्योतिषी आपको मोटे तौर पर यह समझा सकता है कि मांगलिक योग के कारण आपकी शादी में विलंब हो रहा है या फिर शनि की दृष्टि के कारण साधारण विशेष कारण होते हैं जन्म कुंडली में शादी ना होने के या फिर शादी में देरी होने के प्रमुख कारण थोड़े ही होते हैं।

भारी मांगलिक योग क्या है
प्रबल या भारी मांगलिक योग जिसे हम ठेठ मांगलिक भी कहते हैं शादी मे देरी का प्रमुख कारण बंता है। शनि की दृष्टि सातवें घर के आसपास पाप ग्रहों का होना कई ग्रहों का प्रभाव सातवें घर पर होना, यह सब प्रमुख कारण होते हैं शादी में देरी होने के लिए।
आपकी कुंडली में जो भी कारण हो इन्हीं ग्रहों से संबंधित कारण बनते हैं शादी में देरी के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं।

भारी मांगलिक दोष का उपाय
इसका बहुत ही सीधा और साधारण उपाय हम आपको बता रहे हैं। यदि आपकी कुंडली में बड़ा मांगलिक दोष है आपका मंगल बहुत अधिक हानिकारक है तो इसके लिए आप सबसे पहले किसी विद्वान पंडित से परामर्श करके करवाएं इसमें एक शादी वृक्ष से मिट्टी के घड़े से हो जाएगी। इसे इसे कुंभ विवाह भी कहते हैं। इसे पहली शादी माना जाएगा।
भारी मांगलिक दोष कुंडली के सातवें घर से आधार लेकर बनता है। यह योग पहली शादी टूटने से खत्म हो जाता है। अगली शादी में मांगलिक दोष का विचार तभी करें जब कुंडली के दूसरे घर पर भी मंगल का प्रभाव अधिकतर स्थितियों में ऐसा नहीं होता। सातवाँ घर
0 Comments