मेष।

आपका घमंड आपको कभी महसूस नहीं होता। अगर पूरी जिंदगी आपने ऐसे ही निकाल ली तो जीवन का बाकी हिस्सा नीरस रहेगा। आपको हमेशा सर की चोट या मानसिक समस्याओं से दिक्कत होगी। आँखों और नाक की बिमारियों से परेशान रहेंगे और दूसरों को ये पता ही नहीं चलेगा आपको बीमारी क्या है। आपने वो ही जीवन अच्छा जिया है जो दूसरों के लिए जिया है। अपने लिए तो आपने सिर्फ व्यसन और शत्रु ही पैदा किये हैं।
वृषभ

सपना जो आप हमेशा देखा करते हैं एक दिन पूरा जरूर होगा। आपके लिए आपकी फैमिली सबसे अधिक महत्वपूर्ण है परन्तु आप ही अपने किसी एक चहेते के प्रेम में दूसरों का हक भूल जाएंगे।
मिथुन राशि

आपकी लाटरी लग जाए तो भी संतुष्टि नहीं मिलेगी फिर भी आपका आस न छोड़ना आपको कुछ न कुछ एक दिन अवश्य ही दे जाएगा।
कर्क

जिस दिन आपने सुबह उठकर मन पक्का करके किसी काम को अंजाम दे दिया उस दिन से आप कल्पना में जीना छोड़ देंगे। सोचिये आपने केवल सोचने में कितना वक्त लगा दिया। लोग आपसे कितनी आगे निकल गए। आपका समय तब आएगा जब आप उसे खुद लेकर आएंगे। किस्मत आपसे एक कदम दूर रहती है।
सिंह

आपकी ऊर्जा और शक्ति एक दिन बड़ा काम कर के दिखा देगी। आपको आभास नहीं आप कितने ख़ास हैं। जिस दिन आपको आभास होगा आप रिश्तों में वक्त जाया करना बंद कर देंगे।
कन्या

आपकी च्वाइस मिसाल देने योग्य है परन्तु अपने जीवन साथी के चुनाव में एक दिन आपको महसूस होगा कि आपने इतना समय और दिमाग खर्च किया फिर भी नाकामी हाथ लगी। दूसरों की भावनाओं को समझना और अपनी झिझक को छोड़ना जिस दिन आ जाएगा उस दिन आप सफल होंगे।
तुला

आपकी हर अदा अपने आप में एक मिसाल है। आपका प्रबंधन और निर्देशन लाजवाब है। सब कुछ आपकी ही योग्यताएं हैं परन्तु आप बड़ा काम काम हाथ में लेंगे। हमेशा दूसरों के लिए जो काम कर सकता है अपने लिए करने में कैसी शर्म?
वृश्चिक

आपके स्वभाव की वजह से आपको अभी तक उतना यश नहीं मिला जिसके आप हकदार थे। आपकी योग्यता आपके आसपास के व्यक्तियों में सर्वाधिक होती है परन्तु सब्र करना आपके लिए बड़ा कठिन है। वास्तव में आप ये मानते हैं कि आपके बलिदान और त्याग व्यर्थ चले जाते हैं। फिर भी सब्र रखना सीखें।
धनु

आपके जितना शारीरिक श्रम और मेहनत कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है पर जब आप पर आलस्य सवार होता है तो आपने जितना किया उसका अनुपात बराबर हो जाता है। आप अपना भाग्य खुद लिखते हैं पर इसका श्रेय दूसरों को भी देंगे तो आप पाएंगे आप अकेले नहीं हैं। सचमुच अकेला रहना श्राप नहीं है।
मकर

यद्यपि आप ईमानदार हैं परन्तु प्रभावशाली लोगों का प्रभाव आप पर इतना पड़ता है कि आप स्वयं का स्वभाव भूल जाते हैं। जिस दिन आपकी कमजोरी आपके विरोधियों को पता चल जाती है उसी दिन से आपका पतन प्रारम्भ हो जाता है। अपनी कमियों के विषय में सुनना तक आपको प्रिय नहीं। इसलिए जिस दिन आप अपनी बुराई को सुनना और पहचानना सीख जायेंगे आपको कोई नहीं हरा पायेगा। आपको एक तरफ़ा प्रतिस्पर्धा की आदत नहीं रहेगी।
कुम्भ

आपके सिद्धांत और आपके अनुशासन को हर कोई माने यह संभव नहीं है परन्तु आप चाहते है की आपके अनुसार सभी काम हों और आप अपने किसी वायदे को भी निभाने में असमर्थ रहते हैं। जिस दिन आपका अच्छा समय आएगा यह तालमेल अपने आप बन जायेगा परन्तु उसके लिए एक काम करना आवश्यक है। सबको धन्यवाद कहें और वो भी समय पर.
मीन

जन्म तो आपका असाधारण कार्य करने के लिए हुआ है फिर भी आप छोटे मोटे काम से संतुष्ट रहते हैं। कोई दिन ऐसा आएगा जब आप अपने हुनर को सही ग्राहक तक पहुँचाने में कामयाब होंगे। यही दिन होगा जिस दिन आप सबके लिए नायाब होंगे।
0 Comments